गोंडा में दबंंगों ने व्यवसायी की गाड़ी फूंकी
1 min readदुर्जनपुर घाट बाजार में दबंगों ने जमकर तांडव करते हुए व्यवसाई की बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तक दबंग फरार हो चुके थे।
दुर्जनपुर घाट बाजार निवासी शिव सहाय गुप्ता का आरोप है कि शनिवार रात दुर्जनपुर घाट गांव के अरविंद सिंह उर्फ निकऊ और विजय सिंह उर्फ छांगुर ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी बोलेरो नंबर यूपी 43 के 4788 जो उसके दरवाजे पर खड़ी थी को पुराने विवाद के चलते फूंक दिया दबंगों ने जमकर गाली-गलौज भी किया सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
loading...