December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दीपिका की फिल्म ‘छपाक ‘, अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को दिखाएंगे बुक किया पूरा हॉल

1 min read

लखनऊ : शुक्रवार को फिल्म छपाक के रिलीज होने पर एसपी अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ के सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाएगी इसके लिए एसपी ने पूरा हॉल बुक कर लिया है। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पार्टी ने गोमतीनगर स्थित वेव सिनेमा हॉल में एक ऑडी बुक की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दीपिका के JNU जाने के बाद से उनकी फिल्म को लेकर कई तरह की सच्ची-झूठी बातें सोशल मीडिया पर कही जा चुकी हैं. हालांकि इसी बीच दीपिका पादुकोण के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के लिए एक पूरा हॉल बुक कर लिया है.

बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक ऐसिड विक्टिम महिला के संघर्ष की कहानी है। इस संघर्ष के तार राजधानी के गोमती नगर स्थित ‘शीरोज’ कैफे से भी जुड़े हैं। बीते दिनों जेएनयू हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण काले कपड़े पहनकर कैंपस गई थी और छात्रों का समर्थन किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर समर्थन के साथ-साथ दीपिका का विरोध भी हुआ और सोशल मीडिया पर बायकॉट छपाक ट्रेंड होने लगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.