दम है तो राम मंदिर का निर्माण रोक कर दिखाओ : अमित शाह
1 min readनयी दिल्ली : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रैली की |जिसमे उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून अनुच्छेद ३७० सहित कई बातो पर बात की अमित शाह ने अयोध्या के राम मंदिर पर भी बात की |उन्होंने जबलपुर में दिए गये अपने भाषण में कहा की काग्रेस पार्टी के वकील कपिल सिब्बल का कहना है की राम मंदिर का निर्माण नही होना चाहिए …उन्होंने कहा की अरे सिब्बल भाई , जितना दम हो रोक लो , चार महीने में आसमान को चुमते हुए राम मंदिर का निर्माण होने वाला है | अमित शाह जबलपुर में CAA को लेकर आयोजित की गई शजन जागरूकता रैली को सम्बोधित कर रहे थे | इस दोरान उन्होंने आगे कहा की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिस कर रहे है उपद्रवी लोगों को भड़का कर हिंसा करवा रहे है शाह ने कहा की लोगों के मन में ये बात डाली जा रही है की इस कानून से लोगों की नागरिकता चली जाएगी लेकिन ये सारी बातें गलत है |