नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह होंगे, जाने कुछ एहम बाते
1 min readयूपी कैबिनेट ने प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति भी कर दी गई है। एडीजी सुजीत कुमार लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे।
यूपी सीएम ने बताया कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में एडीजी रैंक के अधिकारी आलोक सिंह को पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी जाएगी। उनके साथ दो अडिशिन पुलिस कमिश्नर होंगे जो डीआईजी रैंक के अधिकारी होंगे।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने पुलिस सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का ऐलान किया। आलोक सिंह नोएडा के नए पुलिस कमिश्नर के होंगे। आज हुई कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णयों का जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि नोएडा को स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का फैसला लिया गया है।
महिला सुरक्षा पर बल
सीएम ने बताया कि पांच एसपी स्तर के अधिकारी भी नोएडा को दिए जाएंगे। योगी ने बताया कि नोएडा में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एसपी रैंक की महिला अधिकारी की तैनाती की जाएगी। इस अधिकारी पर सिर्फ महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को प्रभावी तरीके से निपटाने की जिम्मेदारी होगी। सीएम ने कहा, ‘खासतर पर महिला एसपी रैंक की अधिकारी की तैनाती होगी जो यह तय करेंगी कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के समयबद्ध विवेचना और अभियोजन प्रक्रिया पूरी हो।’
यातायात पुलिस को भी मिला एसपी स्तर का अधिकारी
योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नोएडा में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस में भी एसपी रैंक के अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि यातायात गतिविधियों की निगरानी के लिए निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरों और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नोएडा में कुछ नए थाने भी बनाए जाएंगे। अभी दो नए थाने बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।