मौसम में बड़ा परिवर्तन : आज से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी बारिश
1 min readउत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है और आज से फिर मौसम पलटी मारेगा। बुधवार से राज्य के कई जिलों में बदली के साथ बारिश होगी। दिन के तापमान में थोड़ी कमी आएगी लेकिन रात का पारा कुछ चढ़ेगा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2-3 दिनों में बारिश के साथ ठंड बढ़ेगी।
सोमवार रात से मौसम का मिजाज बदल गया। रात में ही बूंदाबांदी और कुछ जगह बारिश हुई। रात से लेकर सुबह 8.30 बजे तक 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर दस्तक देने के बाद मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे। मंगलवार सुबह से ही घने बादल रहे। दिन भर सूरज का इंतजार रहा। सुबह घना कोहरा रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर तक ही रही।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के आसार बन रहे हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की दस्तक पहाड़ों पर है। ऐसे में मैदानी इलाकों में बादलों की लुकाछिपी के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे। दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है, वहीं न्यूनतम तापमान दस डिग्री से ऊपर ही रह सकता है।