September 9, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

न उम्र की सीमा हो, न जन्मों का बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन कुछ ऐसा ही हुआ ….

1 min read

सूफी गायक जगजीत सिंह की ओर से गाए इस गीत की पंक्तियां मोहब्बत करने वालों पर एकदम फिट बैठती हैं। प्यार करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती। कुछ ऐसा ही प्यार हुआ संतकबीरनगर क्षेत्र के गांव में रहने वाली 55 वर्षीय महिला को।

खुद से 29 साल छोटे प्रेमी का प्यार हासिल करना उसके लिए आसान नहीं था। इसके लिए उसे हद से गुजरना पड़ा। पति को तलाक देना पड़ा। तीन बेटे और बहू के साथ-साथ पोते-पोती के भरे पूरे परिवार के मोह को त्यागना पड़ा। यहां तक प्रेमी और उसके साथ लोगों ने मारपीट भी की, लेकिन प्यार करने वाले घबराते नहीं। यही स्टैंड महिला ने भी लिया और युवक से शादी रचाकर अपने प्यार के रिश्ते पर समाजिक बंधन की मुहर लगा दी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.