CDS बिपिन रावत का बड़ा बयान- आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत, अमेरिकी मॉडल अपनाए
1 min readदेश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत को अमेरिका की तरह आतंकवाद (Terrorism) को खत्म करना होगा. उन्होंने ये भी कहा है कि जब तक आतंकियों को फंड मिलना बंद नहीं होगा, तब तक इसे खत्म नहीं किया जा सकता है. जनरल रावत ने ये बातें दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 में कही.
दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष और वर्तमान सीडीएस रावत ने कहा कि अगर हम आतंकवाद को खत्म करना चाहता हैं तो हमें भी अमेरिका जैसा रास्ता अपनाना होगा, जैसा उन्होंने 9/11 के बाद शुरू किया था. रावत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जंग की जरूरत है ताकि पूरी दुनिया में इसे अलग-थलग किया जा सके. साथ ही आतंकवाद के मददगार और इसके प्रायोजक देशों के साथ भी ऐसा ही रवैया अपनाए जाने की जरूरत है.
FATF की तारीफ
सीडीएस बिपिन रावत ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जो भी देश आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, उनके खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है. ऐसे देशों को ब्लैकलिस्ट कर FATF अच्छा काम कर रही है. राजनीतिक तौर पर भी इन देशों को अलग-थलग करने की जरूरत है.’ बता दें कि सीडीएस रावत का इशारा पाकिस्तान की तरफ था. FATF ने पाकिस्तान को कई बार चेतावनी दी है.