बिग बॉस १३: असीम का सिद्धार्त को धक्का देना पड़ा भरी खतरे में है आसिम की एलीट क्लब की मेंम्बरशिप
1 min readएलीट क्लब का मेंबर बनने के लिए बिग बॉस ने घरवलों को एक टास्क दिया था. इस टास्क के संचालक असीम बने थे. टास्क में कुछ घरवालों को घोड़ों पर बैठे रहना था, लेकिन विशाल आदित्य सिंह बीच में ही खड़े हो गए. सिद्धार्थ ये बात असीम को बताते हैं तो असीम कहते हैं कि उन्होंने विशाल को खड़े होते हुए नहीं देखा है. इस बात पर असीम और सिद्धार्थ के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है.(बिग बॉस) में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच एक बार फिर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एलीट क्लब के लिए मिले टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. नई रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ से लड़ाई करना असीम पर भारी पड़ गया है. लड़ाई के दौरान असीम से सिद्धार्थ को धक्का लग जाता है, जिसपर सिद्धात vकाफी भड़क जाते हैं और कहते हैं- तूने धक्का कैसे मारा. वहीं, दूसरे दिन हिना खान के सामने भी असीम और सिद्धार्थ के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
क्या सच में छिन्न जायगी जायगी एलीट क्लब की मेम्बरशिप असीम के हाथो से ?
बता दें बिग बॉस में पहली बार एलीट क्लब इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसके सबसे पहले मेंबर असीम रियाज बने थे. एलीट क्लब का मेंबर बनने पर असीम को ये पावर मिली थी को शो में अपनी जर्नी के दौरान कभी भी खुद को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर सकते हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो असीम से ये पावर छीन ली जाएगी. अब ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि बिग बॉस असीम को क्या सजा देते हैं.