पाकिस्तान क्रिकेट शोएब अख्तर का वीरेंद्र सहवाग पर तंज, बोले- जितने उसके सिर पर बाल नहीं हैं, उतना मेरे पास माल है
1 min readपाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अक्सर क्रिकेट मैदान पर भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के हाथों पिटते देखा जाता था। यहां हम बात बतौर गेंदबाज और बतौर बल्लेबाज कर रहे हैं। हालांकि, बाद में ये दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त भी रहे हैं।
शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो टीम इंडिया और भारतीय खिलाड़ियों पर खूब कमेंट करते हैं. टीम इंडिया के हर मैच के बाद शोएब अख्तर यूट्यूब वीडियो बनाते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो कह रहे हैं कि शोएब इसलिए भारतीय खिलाड़ी और टीम की तारीफ करते हैं, क्योंकि उन्हें यहां बिजनेस सेट करना है. शोएब ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और तंज कसते हुए कहा है कि जितने उनके सिर पर बाल नहीं है उतना मेरे पास माल है. मैं ये मजाक में कह रहा हूं, वीरू इसे मजाक की तरह लीजिए।’
शोएब अख्तर का यूट्यूब पर ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से चैनल है. यूट्यूब पर उनके हर वीडियो को पसंद किया जाता है. सहवाग पर उनका कमेंट भी यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कह रहे हैं, ”जितने सहवाग के सिर पर बाल नहीं हैं उतना मेरे पास माल है. अगर आप स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि मेरे पास इतने फॉलोअर्स हैं तो इसे समझें. मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लगे हैं. मैं यूट्यूब के जरिए शोएब अख्तर नहीं बना हूं. पाकिस्तान के लिए 15 साल खेलकर मैं शोएब अख्तर बना हूं.”
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद शोएब ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टीम इंडिया और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी।