September 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इंडिया वर्सेज नूज़ीलैंड फर्स्ट टी२०:ऑकलैंड टी २० पर बारिश का साया, समय पर शुरू होगा मैच?

1 min read

मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो बूंदाबांदी की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है, हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है. कम ओवरों का ही सही, फैंस को मैच जरूर देखने को मिलेगा. 11-11 ओवरों का मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ था ऑकलैंड के ईडन पार्क में हाल ही में (10 नवंबर, 2019) इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से बाधित टी-20 मैच में ओवरों की कटौती की गई थी. जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी. मजे की बात रही कि दोनों टीमों ने 11-11 ओवरों वाले मैच में प्रति ओवर 13.27 के रेट से रन बटोरे थे.

ऑकलैंड के मौसम पर नजर डालें, तो वहां आज सुबह बारिश हुई है, लेकिन इसके बाद धूप निकल आई. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे (स्थानीय समय शाम 7.50 बजे) शुरू होना है. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में है, जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.