December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अर्जेंटीना में जोरदार भूकंप 5.5 की तीव्रता

1 min read

EARTHQUAKE text, written on green simple circle rubber vintage stamp.

अर्जेंटीना के मध्‍य क्षेत्र में भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का था। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने गुरुवार को कहा कि रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप था। यूएसजीसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र एल होयो शहर से लगभग 16 किलोमीटर पश्चिम में 560 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। फ‍िलहाल भूकंप से हताहतों की संख्या या संपत्ति को नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.