पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
1 min readइससे पहले पुलवामा जिले के ख्रियू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया .
कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर डीजीपी ने कहा कि सभी तरह के बंदोबस्त किए जा चुके हैं. नजर रखने के लिए ड्रोनों को लगाया है. खासकर एम ए स्टेडियम के आसपास नजर रखी जा रही है जहां पर गणतंत्र दिवस का समारोह होना है
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. सेना के जवानों वे तीन आतंकियों को घेर लिया है
पुलिस अधिकारी ने बताया की एक गुप्त जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में हरि-पारी इलाके में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.