ग्लव्स हाथ आते ही राहुल हुए खतरनाक, ऋषभ पंत का पसीना छूटा
1 min readकप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि केएल राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बने रहेंगे. कोहली ने कहा कि वह टीम में वैसा ही संतुलन बनाए रखते हैं, जैसे 2003 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने कर दिखाया था हुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में बेहतरीन विकेटकीपिंग जारी रखी. साथ ही बल्लेबाजी में भी धमाका करते हुए राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर जीत दिलाने की नींव रखी. न्यूजीलैंड दौरे से पहले केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आने के बाद उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. दस्ताने हाथ में आते ही केएल राहुल की बल्लेबाजी में भी बेहतरीन बदलाव देखने को मिला है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के इंटरनेशनल करियर का पॉइंट साबित हो सकती है. ठीक उसी तरह जब रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी. ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया. केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से टीम इंडिया को बहुत संतुलन मिला है.