December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Poco X2 में 120Hz रिफ्रेश वाला डिस्प्ले

1 min read

पोको अपना नया स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च करने जा रहा है और इससे जुड़े टीजर ट्विटर पर शेयर किए गए हैं। नए स्मार्टफोन का नाम Poco X2 होगा, यह भी ऑफिशली कन्फर्म हो चुका है।सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करते हैं। पोको ने कहा है कि X2 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। मार्केट में मौजूद ढेरों कंपनियां खास फीचर्स के लिए कई ट्रेंडी नाम पहले ही ला चुकी हैं ऐसे में एक कदम आगे बढ़ते हुए पोको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले टेक को RealityFlow डिस्प्ले नाम से ला रहा है। टीजर में पतले बैजल्स वाला डिस्प्ले दिख रहा है लेकिन सेल्फी कैमरा के लिए इसमें ड्यूल पंच-होल कटआउट होगा या नॉच दिया जाएगा, यह कन्फर्म नहीं हो पाया है।

4 फरवरी को होगा लॉन्च


बता दें, कंपनी 4 फरवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च करने वाली है। पोको X2 के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने आज सुबह अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से दी। हाल में यह फोन Geekbench पर भी लिस्ट हुआ था जहां बताया गया था कि पोको X2 ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

फीचर्स

पोको ने X2 स्मार्टफोन का साइड पैनल भी टीजर में दिखाया है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि नया डिवाइस Redmi K30 4G का रिब्रैंडेड वेरियंट हो सकता है। Poco X2 में साइड माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन पर ही दिया गया है। रियर पैनल एज पर कर्व्ड है और नए स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बाहर की ओर निकला हुआ है। फोन पर ग्लॉसी ग्रेडिएंट बैक दिया जा सकता है और प्रटेक्शन के लिए फोन पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन भी मिल सकता है। फिलहाल फोन के डिजाइन से जुड़ी इतनी ही जानकारी सामने आई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.