September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Realme Fitness Band अगले महीने होगा लॉन्च

1 min read

रियलमी इंडिया के हेड माधव सेठ ने हाल ही में अनाउंस किया है कि कंपनी की ओर से 2020 की पहली छमाही में ही एक फिटनेस बैंड लॉन्च किया जाएगा। उनकी ओर से यह अनाउंसमेंट AskMadhav सीरीज के 13वें एपिसोड में किया गया। इसी सीरीज के लेटेस्ट अपडेट में ही सामने आया है रेडमी का बजट फिटनेस बैंड अगले महीने ही इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। पिछले दिनों इस बैंड से जुड़ा टीजर भी शेयर किया गया था। कंपनी की ओर से पिछले लॉन्च इवेंट्स को लेकर भी इशारों में कुछ डीटेल्स शेयर किए जाते रहे हैं, ऐसे में फिटनेस बैंड से जुड़ी जानकारी चौंकाने वाली नहीं है। AskMadhav के 14वें एपिसोड में रियलमी के हेड ने कन्फर्म किया है कि Realme XT50 5G भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रियलमी के फिटनेस बैंड को भारत में फरवरी में लॉन्च किया जाएगा।

‘Realme Sayहत’ होगा नाम
Realme 5i लॉन्च के दौरान सेठ की ओर से पीले रंग का Realme Fitness Band शोकेस किया गया, जिसमें ट्रडिशनल वॉच बकल दिया गया है और सीधे तौर पर कंपनी इसे मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी Mi Band की टक्कर में लॉन्च करने वाली है। Weibo पर अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें Realme Fitness Band का ऑफिशल पोस्टर नजर आ रही है। सामने आया है कि इस फिटनेस बैंड का नाम कंपनी ने ‘Realme Sayhat’ रखा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.