December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

स्कूटर इंडिया पर लगेगा हमेशा के लिए ‘ब्रेक, जाने क्यों

1 min read

राजधानी की एक और पहचान इतिहास बनने के कगार पर है। देश को लम्ब्रेटा, विजय डीलक्स और विजय सुपर जैसे स्कूटर देने वाली कंपनी स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड (Scooters India Limited) को केंद्र सरकार ने एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए 20 दिन का वक्त मुकर्रर किया गया है। इस फैसले से सैकड़ों कर्मियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है और वे विरोध में उतर आए हैं।

स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब थी। इसके स्कूटर तेजी से बदलते मार्केट में खुद को ढाल नहीं पाए । आखिरी बार 1980 में लंब्रेटा बाजार में आया और फिर विक्रम नाम से प्रोडक्शन शुरू किया मगर कुछ वर्षो से वह भी बंद हो गया।

बंद करने का फरमान

28 नवंबर 2019 को दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसमें फैसले पर मुहर लगी। उसी कड़ी में 28 जनवरी को मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी ने चेयरमैन आर. श्रीनिवास को पत्र भेजा है। साफ लिखा है कि कंपनी को बंद करने की प्रक्रिया 20 दिन में पूरी हो और रिपोर्ट सरकार को भेजें।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.