U.P: सरकार रक्षाबंधन पर प्रदेश के सात शहरों में चलने वाली सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी, जानै किस किस शहर में राही
1 min readइन सातों शहरों में सिटी बसों को चलाने के लिए बनाए गए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) अपने स्तर पर इस संबंध में आदेश जारी करेगा।U.P: सरकार रक्षाबंधन पर प्रदेश के सात शहरों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, लखनऊ, कानपुर,आगरा, मथुरा में चलने वाली सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी। नगर विकास विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव नगर विकास राधे कृष्ण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन ने रक्षाबंधन पर महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है।मुफ्त यात्रा की सुविधा सिर्फ रक्षाबंधन वाले दिन ही दी जाएगी।
loading...