UNNAO RAPE CASE: सीतापुर ( C. B. I ) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है, ( C.B.I ) टीम रविवार दूसरी बार सीतापुर कारागार पहुंची
1 min readकरीब साढ़े बारह बजे पहुंचे दो सदस्यीय दल ने कारागार के भीतर पहंुचकर सेंगर के साथ जेल में निरूद्व गैंग रेप की आरोपी शशि सिंह से भी सवाल जवाब किए गए। बता दें कि गैंग रेप और अब हत्या के आरोपी बने कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर कारागार में एक वर्ष से निरूद्ध है। आरोपी विधायक के साथ अभियोग में नामजद शशि सिंह भी इसी जेल में है।
शनिवार साढ़े पांच घण्टे तक चली पूछताछ के बाद रविवार को भी यहीं क्रम आरम्भ हुआ। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीबीआई की दो सदस्यीय टीम कारागार पहुंची। सवाल जवाब का दौर एक बार फिर आरम्भ हुआ। महिला आरोपी शशि सिंह से लंबे चौड़े सवाल जवाब किए गए। कागजों को दिखाकर कुछ जानकारी ली गई। कारागार अधिकारी से भी एक बार जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं।
loading...