महिलाओं को वोट के लिए पुरुषों से सुझाव वाले केजरीवाल के बयान पर स्मृति का निशाना
1 min readदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यहां की सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच केजरीवाल की तरफ से महिलाओं को वोटिंग के लिए पुरुषों से राय लेकर वोट करने की अपील पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए- “क्या आप महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते हैं कि वह खुद निर्धारित कर सके कि किसे वोट करना है।”
क्या कहा था केजरीवाल?
इससे पहले, केजरीवाल ने वोटिंग से महज कुछ मिनट पहले ट्वीट करते हुए कहा था- “सभी महिलाओं से ख़ास अपील – जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।”
मनोज तिवारी के बयान पर संजय सिंह का निशाना
उधर आप सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी के बयान पर ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को अछूत मानती है। मनोज तिवारी कह रहे हैं “केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंग बली को अशुद्ध कर दिया उनको धोना पड़ा।” केजरीवाल से इतनी नफ़रत और घृणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछूत मानने वाली भाजपा को जवाब दें।