राहुल गांधी बोले- मेरे सांसद ने नहीं किया हमला, उलटे उन पर हुआ हमला
1 min readलोकसभा में धक्कामुक्की को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया. वे वेल में जरूर गए. कैमरा देख सकते हैं. उनके उपर उल्टा हमला हुआ. राहुल ने केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज का सवाल किया था. उस पर जवाब देने की बजाय वह मैंने जो बाहर बोला था, उस पर बात करने लगे. हर्षवर्धन को दूसरा मुद्दा उठाने का निर्देश था. प्रधानमंत्री दूसरे मुद्दों की बात करते रहते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार देने में नाकाम रहे हैं.
लोकसभा में धक्कामुक्की को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया. वे वेल में जरूर गए. कैमरा देख सकते हैं. उनके उपर उल्टा हमला हुआ. राहुल ने केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे.
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज का सवाल किया था. उस पर जवाब देने की बजाय वह मैंने जो बाहर बोला था, उस पर बात करने लगे. हर्षवर्धन को दूसरा मुद्दा उठाने का निर्देश था. प्रधानमंत्री दूसरे मुद्दों की बात करते रहते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार देने में नाकाम रहे हैं.