Samsung Galaxy Z Flip
1 min readसैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप (Samsung Z Flip) की झलक रविवार को आयोजित हुए ऑस्कर अवार्ड के दौरान देखने को मिली थी। दरअसल, कंपनी ने इस अगामी फोन के विज्ञापन को ऑस्कर अवार्ड के दौरान जारी किया था, जिसमें इस डिवाइस के लुक को देखा गया था। इससे पहले भी गैलेक्सी जेड फ्लिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिनसे कुछ फीचर्स की जानकारी मिली थी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
सैमसंग के विज्ञापन में गैलेक्सी जेड फ्लिप के डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ ही इस फोन को इस विज्ञापन में पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में स्पॉट किया गया है। लेकिन अब तक इस फोन के नाम की जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस फोल्डेबल फोन को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन की कीमत 1,500 यूरो (करीब 1,17,600 रुपये) रखेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी फोल्ड को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी बंपर सेल हुई थी।