मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 400 से अधिक अंकों की उछाल
1 min readमंगलवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है, सेंसेक्स में 424.92 अंकों की उछाल हुई है और सेंसेक्स 41404.54 के आंकड़ों पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 128.20 अंक चढ़कर 12159.70 के आंकड़ों पर पहुंच गया है. सोमवार को बाजार में गिरावट का दौर रहा था. कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में निवेशकों की चिंता बढ़ने के बीच वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 162 अंक टूटकर बंद हुआ था.
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 40,979.62 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,798.98 अंक के निम्न स्तर को छुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.85 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में सबसे ज्यादा सात प्रतिशत की गिरावट आई. महिंद्रा का मुनाफा घटने के बाद यह गिरावट देखी गई थी. एमएंडएम का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 73 प्रतिशत गिर गया था.
इसके अलावा टाटा स्टील, ओएनजीसी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी नीचे रहे. दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आई थी.