December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पहले से और भी धांसू हुईं Bajaj Pulsar की ये बाइक्स, BS-6 इंजन देता है दमदार परफॉर्मेंस

1 min read

अगर आप BS-6 इंजन वाली नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको Bajaj Auto की दो ऐसी लोकप्रिय बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इन बाइक्स में BS-6 Bajaj Pulsar 125 Neon और BS-6 Bajaj Pulsar 150 शामिल हैं। दरअसल 1अप्रैल 2020 से देशभर में केवल BS-6 वाहनों की बिक्री होगी। यानी कि 31 मार्च 2020 के बाद देश में BS-4 इंजन वाले वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। ऐसे में Bajaj Auto लगातार अपनी लाइन-अप को अपग्रेड कर रही है। आज हम आपको इन दोनों ही नई बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की Pulsar बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर,

 Bajaj Pulsar 150 में मौजूदा 149.5सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, सिंगल ओवरहेड कैम (SOHC) इंजन दिया गया है। इसका BS-6 वर्जन 8500 आरपीम पर 13.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 13.25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

BS6 Bajaj Pulsar 150 के  फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 94,956 रुपये है। वहीं, BS6 Bajaj Pulsar 150 के ट्विन डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,835 रुपये है। BS-4 मॉडल के मुकाबले BS6 वेरिएंट वाली Pulsar 150 की बाइक 8,998 रुपये महंगी है। 



loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.