December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कांग्रेस के 92 विधायक जयपुर से पहुंचे भोपाल

1 min read

बड़ी खबर। …. मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक सर‍गर्मियां अचानक से बढ़ गई हैं. इस बीच, जयपुर से मध्‍य प्रदेश के 92 विधायक विशेष फ्लाइट से भोपाल पहुंच गए हैं. इंडिगो एयरलाइन्स के 130 सीटर विमान तकरीबन 11 बजे भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचा. जयपुर से आए सभी कांग्रेसी विधायकों एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, शाम को कांग्रेस विधायक दल की होने वाली बैठक में ये सभी MLA शामिल होंगे जयपुर से भोपाल पहुंचे सभी विधायकों को होटल कोर्टयार्ड मैरियट में रखा जाएगा. इसे देखते हुए होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक, सीएम कमलनाथ विधायकों से मुलाकात करेंगे.

इससे पहले भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर धारा 144 लागू कर दी गई थी. साथ ही साथ एयरपोर्ट पर सुरक्षा इतनी कड़ी कर दी गई थी कि एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया. आम लोगों की गाड़ियों को एयरपोर्ट से पहले ही रोक दिया गया था वही बतादे की मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को डर है, इसलिए वह विधायकों को शिफ्ट करती है. कांग्रेस के विधायकों को किडनैप करती है, हिप्नोटाइज करती है और तंत्र विद्या का सहारा लेती है. बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है. फ्लोर टेस्ट विधानसभा के सत्र में होते हैं, लेकिन क्या करना है और क्या नहीं यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष का होगा.

बीजेपी कमलनाथ सरकार पर जो विघ्न डाल रही है, उससे निपटने में कांग्रेस सरकार सक्षम है.पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कोई डर नहीं है. ऐसी स्थिति में बीजेपी फ्लोर टेस्ट की बात कैसे कर सकती है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बेंगलुरू में बंधक बने विधायकों के संपर्क में है. उनके परिवार से लगातार चर्चा हो रही है. छह मंत्रियों को पद से बर्खास्त करने के बाद भी सरकार बहुमत में है. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर कैबिनेट में चर्चा होगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.