रेलवे ने उठाया बड़ा कदम AC कोच से हटाए पर्दे
1 min readआपको सभी को बतादे की देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. वेस्टर्न रेलवे ने घोषणा की है कि अब ट्रेन में रेलवे की तरफ से कंबल नहीं मिलेगी. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे कंबल नहीं देगी. उनका कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के रेलवे ने यह फैसला लिया.
रेलवे की तरफ से यात्रियों को कंबल नहीं दी जाएगी. यात्री अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं. वेस्टर्न रेलवे के पीआअरो की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि एसी कोच में मिलने वाली कंबल की रोजाना सफाई नहीं होती है. इसलिए यात्री अपना कंबल लेकर यात्रा करें. इसके अलावा संक्रमण को रोकने के लिए एसी के हर कोच से कुछ दिनों के लिए पर्दे हटा दिए जाएंगे. कोरोना के वायरससे बचाव के लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने कई सख्त कदम उठाए हैं. यात्री की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रेनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है.
1-सभी डिविजन के डिब्बों के अंदर की पूरी सफाई करने को कहा गया.
2-तत्काल प्रभाव से सभी ट्रेनों की एसी कोचों से पर्दे हटाये जा रहे है.
3-सभी बोगियों की सफाई लाईसोल जैसे उपयुक्त कीटनाशक से करने का निर्देश जारी किया गया है.
4-रखरखाव के दौरान ईएमयू और डेमो कोचों में कीटनाशक दवा का छिड़काव हो.
5-प्रमुख स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से सफाई का निर्देश दिया गया है.
6-यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों को कीटाणु रहित रखने को कहा गया है.
7-स्टेशनों पर लगे बेंच और कुर्सियों, वॉशबेसिन, बाथरूम डोर, नॉब्स आदि कीटाणुरहित रखने को कहा गया है.
8-सभी कोचों में तरल साबुन का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में रखने को कहा गया है.