December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सुशील मोदी बोले बिहार राज्यकर्मियों के वेतन में कटौती नहीं

1 min read

कोरोना संकट के दौर में खराब वित्‍तीय स्थिति में सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि बिहार सरकार राज्यकर्मियों के वेतन व पेंशन में कटौती कर सकती है। इस संबंध में राज्‍य की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार अपने कर्मियों के वेतन व पेंशन में कोई कटौती नहीं करेगी। साथ ही मार्च महीने के वेतन व पेंशन का विगत वर्ष की भांति ही समय पर भुगतान किया जा रहा है उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगना व आंध्र प्रदेश आदि राज्यों ने जहां अपने कर्मियों के वेतन में 50 से 75 फीसद तथा चतुर्थवर्गीय कर्मियों के वेतन-पेशन से 10 फीसद तक की कटौती व डेफर्ड पेमेंट का निर्णय लिया है। केरल सरकार भी अपने सभी कर्मियों के वेतन से अनिवार्य कटौती कर आपदा राहत कोष में जमा कर रही है।

इसी आधार पर सोशल मीडिया में बिहार में भी चल रहे दुष्प्रचार का खंडन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में केन्द्रीय कराें में राज्य के हिस्से के तौर पर 25 हजार करोड़ कम मिलने व वर्तमान विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बिहार सरकार अपने कर्मियों के वेतन व पेंशन में कोई कटौती नहीं करेगी तथा मार्च माह के वेतन-पेंशन का विगत वर्ष की भांति ही ससमय भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मियों की 3.10 लाख व पेंशनभोगियों की संख्या 3.80 लाख हैं जिनके वेतन व पेंशन पर प्रतिमाह 3,800 करोड़ रुपये व्यय होता है। वहीं विश्वविद्यालय शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन पर 330 करोड़ व नियोजित तथा अन्य शिक्षकों के वेतन पर 850 करोड़ रुपये प्रतिमाह खर्च होता है। इस प्रकार वेतन व पेंशन मद में प्रतिमाह कुल 4980 करोड़ रुपये व्यय होता है।

उन्‍होंने कहा कि सारे कर्मियों के वेतन व पेंशन भुगतान के लिए सीएमएफएस प्रणाली में शुक्रवार 03 अप्रैल सेे ही आवंटन माॅड्यूल व ई-बिलिंग माॅड्यूल को खोल दिया गया जिससे आज से ही मार्च माह के वेतन व पेंशन का भुगतान प्रारंभ हो गया है। आवंटन प्राप्त होने के बाद सभी विभाग, निदेशालय व क्षेत्रीय कार्यालय ई-बिलिंग के जरिए वेतन विपत्र तैयार कर ऑनलाइन कोषागार को प्रेषित रहे हैं जहां से कर्मियों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित हो रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.