एकता कपूर दिहाड़ी मजदूरों को देगी साल भर की सैलरी किया ऐलान
1 min readकोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है। भारत में भी इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि कई सेलेब्स इस मुसीबत में देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अपनी तरफ से कुछ धनराशि दान कर रहे हैं और इसी बीच टीवी की क्वीन कही जाने वालीं एकता कपूर ने अपनी 1 साल की सैलरी कोरोना के खिलाफ चल रही देश की जंग में दान की है एकता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। एकता ने लिखा, कोरोना वायरस का असर काफी बढ़ रहा है। हम सभी को अभी कुछ ऐसा करना होगा जो हमारे आसपास के लोदों को और देश को आगे बढ़ाने में मदद करे। मेरी सबसे पहली और प्रार्थमिक जिम्मेदारी उन दिहाड़ी मजदूरों और फ्रीलांसर लोगों के प्रति है जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं और जिनका शूटिंग रुकने से काफी नुकसान हो रहा है।
एकता ने आगे लिखा, ये सब तक चलेगा पता नहीं इसलिए मैं अपनी 1 साल की सैलरी जो बालाजी टेलीफिल्म्स में 2.5 करोड़ है को छोड़ती हूं ताकि मेरे साथी कर्मचारियों को इस लॉकडाउन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही रास्ता है, साथ मिलकर चलने का। सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें अब एकता कपूर का ऐलान हर मायने में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय कोरोना की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरों पर ही पड़ रही है, जिनके पास इस समय कोई भी काम नहीं है. ऐसे में एकता कपूर का ये ऐलान उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है से इस समय और भी कई ऐसे बड़े सितारे हैं जिन्होंने दिल खोलकर दान किया है और सरकार की इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद की है. इस कड़ी में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसे तमाम सितारे शामिल हैं.