March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी में आर्थिक विपन्नता से जूझ रहे किसान किडनी बेचने को मजबूर हो रहे हैं

1 min read

आगरा के फतेहाबाद मे आलू के कर्जे में डूबे किसान ने सोशल मीडिया पर किडनी बेचने का विज्ञापन दिया है तो सहारनपुर में एक किसान ने किडनी बिकाऊ है का पोस्टर लगा दिया, बैंक और साहूकारों से कर्जा लेकर आलू की फसल की थी। लगातार तीन साल से फसल में नुकसान हो रहा है। इस बार भी फसल में बड़ा नुकसान हुआ। आलू के कारण किसान 25 लाख रुपये के कर्जे में आ गया है। साहूकार अपना रुपया मांग रहे हैं। बैंक रिकवरी निकाल रही हैं। ऐसे में उसके सामने संकट खड़ा हो गया है। किसान ने सोशल मीडिया पर एक संदेश डाला है। जिसमे अपनी किडनी बेचने का जिक्र किया है। किसान के मुताबिक दिल्ली और एक आगरा के व्यापारी से उनकी बात चल रही है। संदेश वायरल होते देख एसडीएम अब्दुल बासित और तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित ने किसान को बुलाया। उसके बयान दर्ज किए। S.D.M ने बताया कि जांच कराई जा रही है। यदि वास्तव में किसान पर कर्जा है तो शासन से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.