May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछा ये सवाल। …..

1 min read

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए तबलीगी जमात पर उंगलियां उठ रही हैं। समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि इस बात की भी समीक्षा की जाए कि मरकज से जुड़े लोगों को वीजा किसने और क्यों दिया।अखिलेश ने एक ‘ट्वीट’ में इन लोगों पर उठ रही उंगलियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘समीक्षा करने वाले सदिच्छा से इसकी भी समीक्षा-परीक्षा करें कि जिनकी धर-पकड़ की जा रही है उन्हें कब, क्यों और किसने वीज़ा दिया?’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘कोरोना के कितने टेस्ट किए जा रहे हैं? अन्य बीमारियों के इलाज व भूखे-भटके लोगों के लिए क्या व्यवस्थाएं हैं? कृपया राहत कोष की पारदर्शिता की भी समीक्षा करें।’गौरतलब है कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों में निजामुद्दीन मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की संख्या लगभग आधी है। इसे लेकर खासकर सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेशों की बाढ़ सी आ गयी है। जगह-जगह इनकी धर-पकड़ की जा रही है।

प्रदेश का स्वास्थ्य निदेशालय भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े देने के लिये रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन में इन लोगों की अलग से जानकारी दे रहा है। अलग से एक कॉलम भी बनाया गया है। इस पर भी कुछ मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.