December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शाहपुर थाना क्षेत्र में, श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई

1 min read

रविवार रात शाहपुर थाना क्षेत्र में मीरापुर बायपास चौकी के पास नदी के पुल पर एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। सभी लोग जनपद बिजनौर से राजस्थान के बागड़ जाहरवीर गोगा जी की पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली व शाहपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बस में फंसे श्रद्धालुओं को बमुश्किल एक-एक करके बाहर निकाला। बस में चीख-पुकार मची हुई थी। हादसे में 30 घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिजनौर जनपद के थाना अफजलगढ़ के गांव से शेरगढ़ के रहने वाले हैं। सभी लोग बिजनौर से है अचानक हुए हादसे से हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं को पुलिस ने अपने वाहनों व रास्ते से जा रहे प्राइवेट वाहनों को रोककर उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में बिजनौर जनपद के थाना अफजलगढ़ के गांव शेरगढ़ निवासी लेखराज, मानवी, ललिता, कमला, मीनू ,राम सिंह ,रूबी ,जोगिंदर, बबली ,प्रीति, मनीष ,प्रिया संजना शालू आदि घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। घायलों में से मीनू जोगेंद्र ,मानवी ,लेखराज को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.