पुलिस ने की Lockdown का उल्लंघन करने वाले 44 लोगों पर FIR
1 min readकोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन करने का एलान किया गया है. केंद्र के निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश की सरकार ने भी के कड़े कदम उठाये हैं. सभी जनपदों के अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो साथ ही लोगों को आवश्यक वस्तुएं मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.हालांकि सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए लोग भी काफी एहतियात बरत रहे हैं और बिना किसी कार्य के घर के बाहर नहीं निकल रहे लेकिन समाज का एक हिस्सा ऐसा भी है जो अभी भी बिना किसी काम के सिर्फ मौज-मस्ती के लिए सड़कों पर घूम रहा है. बांदा पुलिस ने ऐसे सख्ती दिखाते हुए ऐसे 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बांदा पुलिस ने आज लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया.
सीओ सिटी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत शहर में तमाम जगहों पर बिना काम के घूम रहे लोगों और किराने की दुकान में निर्धारित से अधिक कीमत पर समान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ ऐसे दुकानदार भी हैं जो लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए काला-बाजारी कर रहे थे जिसकी सूचना खुद ग्राहकों ने पुलिस को दी थी. इनका संज्ञान लेते हुए बांदा सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. जिसके बाद यह पाया गया कि दो दुकानों में सामानों को डेढ़ से दोगुने रेट पर बेचा जा रहा था. जिसके बाद मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी 44 लोगों को कोतवाली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया गया.