May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दुनिया में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार 95 हजार से ज्यादा मौत

1 min read

नए साल का पहला दिन जब हर कोई जश्न में डूबा था, तब चीन में नया जानलेवा वायरस जन्म लेने की चेतावनी सामने आई और देखते ही देखते यह पूरी दुनिया को बेबस कर देने वाली महामारी में तब्दील हो गई, जिसने सभी देशों को न भूलने वाले सबक दिए हैं। चीन ने 31 दिसंबर और 01 जनवरी की रात 01.38 बजे अधिकृत तौर पर इस वायरस का खुलासा किया, जो 1.1 करोड़ आबादी वाले वुहान के खुले मांस बाजार से फैला। 100 दिन में कोरोना से दुनिया भर में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है और 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वुहान का मांस-मछलियों का बाजार बंद। रहस्यमय बीमारी की खबरें चीन के सोशल मीडया में वायरल एक हफ्ते में सैकड़ों केस मिले।

डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी घोषित करने के साथ दुनिया में एक लाख 16 हजार और अमेरिका में मामले एक हजार के पार। अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में बाजार लुढ़के। इटली में एक दिन में 168 मौतें। ब्रिटेन का सोशल डिस्टेंसिंग से इनकार यूरोपीय देशों ने सीमाएं सील कीं एक लाख 60 हजार पहुंचे दुनिया में मरीज 22 मार्च को भारत में जनता कर्फ्यू रहा 24 मार्च से भारत में लॉकडाउन अमेरिका में ढाई लाख केस और मौतों का आंकड़ा छह हजार पहुंचा संक्रमित ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन की हालत गंभीर। 6500 मौतें हुईं विश्व भर में चार अप्रैल को। आठ अप्रैल को कुल मामले 13 लाख और मरने वालों की तादाद 75 हजार पार कर गई।

सबक—
महामारी की मारक क्षमता को नजरअंदाज किया गया
दुनिया के बड़े देशों ने एक साथ कड़े कदम नहीं उठाए
चर्च, मस्जिदों और क्रूज में बड़े जमावड़े से बिगड़ी बात
महामारी घोषित होने में डब्ल्यूएचओ ने कर दी देर

संकट—
60 फीसदी वैश्विक आबादी लॉकडाउन से घरों में कैद
1930 से भी बड़ी आर्थिक मंदी की आशंका दुनिया में
नए वायरस की कोई दवा या टीका अभी विकसित नहीं
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन या अन्य दवाइयों का प्रभाव

ऐसी भयावह हुई महामारी
06 मार्च-01 लाख
—20 दिन—
26 मार्च-05 लाख
—05 दिन—-
01 अप्रैल-10 लाख
—07 दिन—-
08 अप्रैल-15 लाख

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है और पिछले 12 घंटे में 547 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 12 घंटे में रिकॉर्ड 30 लोगों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 199 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 6412 मामलों में से 5709 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 503 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1586 हो गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.