May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना का कहर जारी देश में संक्रमितों की संख्या हुई 8000 के पार

1 min read

चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर भारत समेत 205 से अधिक देशों में फैल चुका है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,356 हो चुकी है स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,356 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 909 और मौत के 34 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 8,356 मामलों में 7,367 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 716 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में शनिवार की तुलना में रविवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या में कमी आई है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1761 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 127 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 लोगों की मौत हुई और 187 लोग संक्रमित हुए हैं।

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटों में 166 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण कुल 1069 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या छह बढ़कर 19 हो गई है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 969 लोग संक्रमित हैं और पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और वह शनिवार के 435 लोगों की तुलना में लगभग 100 की बढ़त के साथ 532 हो गयी। राज्य में मृतकों की संख्या तीन बढ़कर 36 हो गयी है।

गुजरात में 432 लोग संक्रमित हैं तथा 22 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में 124 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पंजाब में 11, पश्चिम बंगाल में पांच, हरियाणा में तीन तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन लगा रखा है। इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें तमाम हथकंडे अपना रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.