December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊ प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के प्रदेश सचिव,कोषाध्यक्ष ने खादय सामग्री की बितरण

1 min read

खबर है लखनऊ से जहा प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के प्रदेश सचिव हरी शंकर यादव एंव कोषाध्यक्ष पुत्तन सिंह यादव के द्वारा खादय सामग्री का बितरण किया गया लाॅक डाउन के चलते कोरोना जैसी बिमारी जो एक महामारी का रूप ले चुकी है उसके कारण प्रदेश भर में लोगों के ऊपर संकट आ गया है जिसके कारण लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं लोगों के पास ना तो रहने एंव खाने को है और साथ ही धन का अभाव होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस संकट की स्थिति में लोगों की सहायता के लिए आगे आए

प्रगतिशील समाज वादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव पाल सिंह यादव के आदेशानुसार प्रदेश सचिव हरी शंकर यादव एंव कोषाध्यक्ष पुत्तन सिंह यादव के द्वारा खादय सामग्री गरीब और कमजोर असहाय लोगों के प्रति सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए खादय सामग्री आलू, चावल, आंटा, नमक, खीरा इत्यादि बितरण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरी शंकर यादव एंव कोषाध्यक्ष पुत्तन सिंह यादव के साथ रहे पाटीँ के अन्य कायॅकतॉ भी मौजूद रह कर कायॅकृम को सफल बनाया प्रदेश सचिव एंव कोषाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक 5000 से 10000 गरीब बेबस लाचार लोगों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए खादय सामग्री बितरण किया है अगर आगे भी लॉक डॉउन रहा तो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख कर लोगों को खादय सामग्री और भोजन की व्यवस्था की जाएगी जिससे कोई भी भूखा न रहे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.