UP के बदायूं जिले के 14 गांव किये गए सील पॉजिटिव मिला शख्स
1 min readउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के भवानीपुर खली इलाके में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के 14 गांवों को सील कर दिया गया है। वह व्यक्ति पिछले महीने दिल्ली में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और वह यहां की एक मस्जिद में रह रहा था।उन्होंने कहा, शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इस गांव से तीन किलोमीटर की दूरी में आने वाले 14 गांवों को सील कर दिया डीएम ने कहा कि वह शख्स दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था प्रशांत ने बताया कि इलाके में सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। गांव में जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं, साथ ही संदिग्धों की जांच की जा रही है।
6 अप्रैल को सहसवान में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। जिस मस्जिद में संक्रमित युवक मिला था, उसके आसपास ढाई किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया था। अगले दिन सहसवान कस्बे को चार जोन और आठ सेक्टर में विभाजित कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए। 25 टीमें लगाकर सर्वे शुरू कराया गया फिर जो संदिग्ध मिलते गए उन्हें क्वांरटीन किया जाता रहा।10 अप्रैल की रात क्षेत्र के भवानीपुर खल्ली में दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला। तत्काल इस इलाके के 14 गांवों को सील कर दिया गया सहसवान इलाके में अब तक दो संक्रमित व्यक्ति मिल चुके हैं। सहसवान कस्बा और भवानीपुर खल्ली गांव व उसके आसपास का एरिया सील किया जा चुका है। अब बैंक शाखाएं और ग्राहक सेवा केंद्र भी बंद रहेंगे। अब सिर्फ जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी।