लखनऊ: सिविल इंजीनियर के घर लाखों की चोरी
1 min readसिविल इंजीनियर के घर लाखों की चोरी लखनऊ 30 अगस्त पीजीआई थाना क्षेत्र के साउथ सिटी चौकी के अंतर्गत बेखौफ चोरों ने सिविल इंजीनियर के घर को बनाया निशाना चोरों ने दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर नकदी व लाखों की ज्वेलरी उड़ा ले गए यह तब हुआ कि जब सिविल इंजीनियर ड्यूटी गए थे आरोप साउथ सिटी चौकी इंचार्ज को फोन पर सूचना देने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जानकारी के मुताबिक पीजीआई साउथ सिटी के अखिलेश पांडे सिविल इंजीनियर है उन्होंने बताया कि क्यों उनकी पत्नी मायके गई हुई थी और वह गुरुवार सुबह घर में ताला बंद कर के ड्यूटी चले गए शाम को करीब 8:30 बजे घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ पड़ा है
loading...