बहराइच में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही। …..
1 min readजनपद बहराइच में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल बहराइच के सीएमओ साहब बिना थर्मो स्केनर के गांव में करा रहे हैं जांच सूत्रों से मिली जानकारी जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर कागजों की तरफ पैसा लुटा रही है वहीं दूसरी तरफ बहराइच के सीएमओ साहब कोरोना जैसी महामारी बीमारी के साथ खिलवाड़ कर रहे है अगर हम बात करे डॉक्टरों की टीम तो डॉक्टरों की टीम गांव में जाती है पर उनके पास थर्मो स्केनर ही नहीं है तो जांच कैसे होती है जांच कागजों में की जाती है क्या ,
अगर सूत्रों की मानें तो जांच टीम के पास कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कोई किट भी नहीं है बहराइच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है अपने डॉक्टरों के साथ खिलवाड़ वही बतादे की आज बॉर्डर में गोंडा जिले में पॉजिटिव केस भी पाया गया है अगर ऐसे ही रहा तो बहराइच कैसे लड़ेंगा इस कोरोना महामारी से। … बहराइच के स्वास्थ्य विभाग को सरकार द्वारा मुहैया कराया गया धन का उपयोग कहां हो रहा है अब देखना यह होगा की अगर मिली जानकारी सही है तो स्वास्थ्य विभाग सरकार के आंखों में धूल क्यों झोक रहा है। …..