स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कोरोना संक्रमण के फैलने में आई भारी कमी
1 min readदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1767 मामले हैं, इनमें से 67 केस कल आए थे. दिल्ली में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. 911 लोग बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से 27 लोग ICU में हैं और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं, ट्रेनिंग चल रही है. जितने भी कंटेनमेंट ज़ोन हैं वहां से टेस्टिंग की शुरुआत की जाएगी. मध्य प्रदेश के इन्दौर में शुक्रवार रात को कोविड-19 संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1310 पर पहुंच गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के 1310 मरीजों में से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में कोरोना वायरस से 892 लोग संक्रमित हैं. इन्दौर में इस घातक महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 201 हो गई है. जबकि 3323 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में 331 लोग अबतक इस वायरस से ठीक भी हुए हैं.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया.स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 41, पंजाब में 13, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 13, पश्चिम बंगाल में 10, जम्मू-कश्मीर में 5, उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 3, राजस्थान में 11, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.