लखनऊ का 15वां हॉटस्पॉट बना डालीगंज का मौसमबाग हुए 119 मरीज
1 min readउत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ का 15वां हॉटस्पॉट डालीगंज इलाके का मौसमबाग बनाया गया है. यहां एक निजी अस्पताल में आईसीयू के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम ने अस्पताल और उससे लगी गली को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है. यहां सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.दरअसल गुरुवार को शहर से कुल 188 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. केजीएमयू की लैब में ये टेस्टिंग हुई है. इनमें से 6 मरीज सदर इलाके से निकले. 7 मरीजों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
बता दें मौसमबाग में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद से अस्पताल के 17 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. इन सभी के नमूने लिए गए, वैसे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियातन सभी को अस्पताल में ही आईसालेशन में रखा गया है.बता दें शुक्रवार को लखनऊ में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. अच्छी खबर ये है कि 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई. इसके साथ ही लखनऊ में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 119 हो गई है. इनमें 97 लखनऊ के रहने वाले हैं, वहीं बाकी लोगों में सहारनपुर के 15, असम के 4 और जयपुर के 3 निवासी हैं. बता दें लखनऊ में 15 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.