May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अरविंद केजरीवाल बोले तीन दिन में COVID-19 के मामलों में आई कमी

1 min read

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए दिल्ली से थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य में पिछले तीन दिन में Covid-19 के मामलों में मामूली कमी आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि शहर में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी आई है. साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगीकोरोना वायरस संक्रमण पर ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को कुल 2,274 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से केवल 67 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

आपको बतादे की कुछ दिन पहले तक रोजाना संक्रमण के 180 से 350 मामले आ रहे थे. मुख्यमंत्री ने निषिद्ध क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध किया कि वे नियमों का पालन करें और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलेंकेजरीवाल ने कहा, निषिद्ध क्षेत्र में कुछ लोग सड़कों पर दिख रहे हैं. कल जहांगीरपुरी इलाके के एक ही परिवार के 26 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 71 निषिद्ध क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं. शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,707 मामलों की पुष्टि हुई थी

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.