December 24, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

FLIPCART अब 20 अप्रैल से मोबाइल डिलीवरी सर्विस करेगी शुरू

1 min read

लॉकडाउन के बीच भारतीय ग्राहक ई कॉमर्स कंपनी से अपने पसंदीदा स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकेंगे. लॉकडाउन के बीच फ्लिपकार्ट ने भारत में स्मार्टफोन की बिक्री दोबारा शुरू कर दी है. जिसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी ने मोबाइल कैटेगरी के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. हालांकि पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन फोन खरीदने की सुविधा नहीं दे रही है.फ्लिपकार्ट से मोबाइल कैटेगरी में like Realme 6, Realme 6 Pro, Motorola Razr, Poco X2, iQoo 3 के अलावा अन्य फोन भी ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे. उसका कहना है कि ऑर्डर की डिलीवरी 20 अप्रैल के बाद ग्राहकों को मिलेगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक एप पर एक नया बैनर लगाया है. जिसके मुताबिक, यूजर्स मोबाइल कैटेगरी में ऑर्डर बुक कर सकते हैं. सरकार के निर्देश पर ऑर्डर के बाद फोन की डिलीवरी 20 अप्रैल से शुरू होगी. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को मोबाइल प्रोटेक्शन, नो कोस्ट EMI और वापसी की गारंटी की सुविधा दे रही है.

Oppo, Vivo, Samsung, Apple, and Xiaomi के फोन ऑलनाइन लिस्टेड हैं. ग्राहक फ्लिपकार्ट के एप और वेबसाइट से मोबाइल कैटेगरी में अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकते हैं. गृह सचिव अजय भल्ला ने हाल ही में दूसरी दफा लॉकडाउन के बाद संशोधित गाइडलाइन्स जारी किए थे. जिसमें मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और स्टेशनरी के सामानों को बेचने की अनुमति दी गई थी. गाइडलाइन्स में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील को 20 अप्रैल से बेचने को कहा गया था. हालांकि इनकी डिलीवरी गाड़ियों को अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.