December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राम मंदिर टला निर्माण अब 30 अप्रैल को नहीं होगा भूमि पूजन

1 min read

देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते अब राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर भी रोक लगती दिख रही है. पहले मंदिर निर्माण के लिए 30 अप्रैल को भूमि पूजन की योजना बनाई गई थी. इसके लिए रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने देश के चुनिंदा संतों और संगठन के पदाधिकारियों से इस संबंध में सलाह ली थी और इसके बाद ये निर्णय किया गया था. लेकिन अब सभी का मानना है कि देश में कोरोना आपदा के चलते परिस्थितियां ठीक नहीं हैं, ऐसे में मंदिर निर्माण का उत्सव मनाना ठीक नहीं होगा. इस बात की जानकारी खुद राय ने दी देश की परिस्थितियां सामान्य होने तक मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन नहीं किया जाएगा. कोरोना की आपदा आने से पहले रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को परिसर में नियत स्‍थल पर प्रतिष्ठित करवाने के बाद मंदिर के निर्माण का काम शुरू करवाने की योजना बनाई गई थी. इस पूरी योजना के तहत चैत्र नवरात्र के पहले दिन रामलला को नए भवन में प्रतिष्ठित करवाने और बैसाख नवरात्र की सप्तमी पर 30 अप्रैल को भूमि पूजन के साथ ही निर्माण शुरू करने का‌ निर्णय लिया गया था.

प्रमुख सचिव ने बताया कि कल 3268 लोगो सैंपल की टेस्टिंग हुई. पॉजिटिव पाए गए 1184 में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि 28 दिनों तक कोई केस न मिलने वाले जिले घोषित ग्रीन जोन घोषित होते हैं. प्रमुख सचिव ने कहा कि लखनऊ का लोकबंधु अस्पताल कोविड लेवल-2 का अस्पताल बनेगा. हालांकि सोमवार को 13 और संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. सूबे में अब तक कुल 140 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इस तरह राज्य में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1026 मामले हैं यूपी में अब तक कोरोना से आगरा में 6, मेरठ और मुरादाबाद में तीन-तीन, वस्‍ती, लखनऊ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.