December 30, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

COVID 19 के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने पर लगा प्रतिबंध

1 min read

एनसीआर के गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने की अब अनुमति नहीं मिलने जा रही है. दिल्ली जाने वाले 6 मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ये कदम उठाया है. गाजियाबाद जिले के डीएम ने यह साफ कर दिया है कि किसी को भी यहां से दिल्ली जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. जिला प्रशासन ने मंगलवार से यहां से दिल्ली जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. विशेष अनुमति मिलने पर यहां से बाहर निकलना संभव हो सकेगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है. इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़े संक्रमण का खतरा हो सकता है. इसके अलावा जिले में सोमवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इन मरीजों को पास के हॉस्पिटल के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में जमातियों की संख्या 27 है. इनमें से 14 जमाती पिछले दो दिनों के अंदर इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं. संभावना है कि ये संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि कई लोगों की जांच रिपोर्ट अभी तक लंबित है.सीएमओ के अनुसार, यहां सोमवार को सुबह में 311 लोगों की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में 3 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ये जमाती कोलकाता के रहने वाले हैं. क्वैरंटाइन होने से पहले इनके लोनी और पसौड़ा के मस्जिद में रहने की जानकारी मिली है. फिलहाल इन तीनों को क्वरंटाइन किया गया है. ये भी जानकारी मिली है कि इन जमातियों की पहली रिपोर्ट निगेटिव मिली. लेकिन उसके बाद हुई दूसरी जांच में ये कोरोना पॉजिटिव मिले.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.