लखनऊ: पारा छेत्र में अवैध डेयरी हटाने पर बवाल
1 min readपारा में शुक्रवार को अवैध डेयरी हटाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते पर डेयरी संचालको ने हमला कर दिया। दस्ते ने मौके पर 20-25 भैसों को जब्त किया तो डेयरी संचालक भड़क उठे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में दस्ते को घेर लिया और जमकर मारपीट व पथराव किया। डेयरी संचालको के उपद्रव से अफरा-तफरी मच गई ! इस बीच कई राउंड गोलिया भी चली जिसमे दो लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोगो ने नगर निगम की पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें चकनाचूर कर दिया! यही नहीं, भैंस छुड़ाने की मांग लेकर थाना का घेराव भी किया स्थानीय लोगों का कहना है। कि फायरिंग नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी एके राव ने की थी, जबकि नगर निगम के अधिकारी ने डेयरी संचालको पर गोलिया चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पारा छेत्र तिकोनिया से फतेह गंज मोड़ तक नहर के दाहिने हाथ पर समस्त घोसियो के तबेला है। जहाँ पर खुल कर दूध का कारोबार किया जाता है। पारा थाना छेत्र में आने के बाद भी किसी पर कोई करवाई नहीं हुई जब कि पूरा छेत्र पारा थाना में आता है जब इस विषय पर मिडिया द्वारा थाना इंचार्ज से पूछती है तो कोई जवाब नहीं मिलता है। इस पर विशेष ध्यान देने कि जरुरत है।