अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बताई लॉकडाउन की अपनी जिंदगी
1 min readबॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के इस अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को कोरोना वायरस महामारी के बारे में जागरूक करने और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपनी निजी व पेशेवर जिंदगी की भी झलकियां पेश करते रहते हैं. कार्तिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर यूजर्स को लॉकडाउन के इन दिनों में अपने लुक को दर्शाया है तस्वीर में कार्तिक बिना शेव किए अवतार में नजर आ रहे हैं. आंखों में चश्मा लगाए, दाढ़ी और मूंछ के साथ कार्तिक तस्वीर में कुछ अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कैसे शेव कर दूं यार? ये भी सेक्सी कम नहीं है कार्तिक के इस पोस्ट को अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सहित अब तक 900,000 से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. अभिनेत्री कृति सैनन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा,अर्ली मैन. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिखा,सही बात
कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना वायरस से लड़ने में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. इसकी जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ये समय देश के लिए एक साथ जुटने का है. मैं आज जो भी हूं, मैंने जो कुछ भी कमाया है ये सब सिर्फ हमारे देश के लोगों की वजह से कमाया है. इसी लिए मैं एक करोड़ रुपए डोनेट कर रहा हूं पीएम केर्यस फंड में. मैं अपने देशवासियों भी अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी क्षमता के अनुसार आगे आएं और मदद करें.