December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

PM मोदी करेंगे वित्त मंत्री के साथ बैठक आज होंगे बड़े फैसले

1 min read

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगी और दोपहर वित्त मंत्रालय के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस के कारण देश में पैदा स्थितियों से निपटने के लिए आर्थिक राहत पैकेज की दूसरे चरण का एलान किया जा सकता है सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद वित्तीय राहत पैकेज का एलान किया जा सकता है. ये पिछली बार के 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज से बड़ा पैकेज हो सकता है.खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री की प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक का मुख्य एजेंडा देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़े एलान करने पर ही है. कोविड-19 के कारण इंडस्ट्री जिस मुश्किल दौर से गुजर रही है, उसमें सुधार लाने के लिए वित्त मंत्री ने जो आर्थिक राहत पैकेज का खाका तैयार किया है उसे पीएम की मंजूरी मिल सकती है.

सूत्रों के मुताबिक पहले ही आर्थिक राहत पैकेज का खाका तैयार कर लिया गया था लेकिन पीएम मोदी ने इसमें कुछ संशोधन और बदलाव करने के लिए कहा था जिसके बाद आज ये बैठक बेहद अहम होने वाली है.कोरोना वायरस के कारण देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है और आर्थिक गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर हो रही हैं. इसके चलते उद्योगों, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई, इंडस्ट्री पर भारी नकारात्मक असर हो रहा है. इसके चलते उद्योग संगठन सरकार से बड़ी आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आज इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक राहत पैकेज के ऊपर पीएम मोदी मुहर लगा सकते हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.