DA काटने पर भड़की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कही ये बड़ी बात। …..
1 min readकोरोना वायरस के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के बाद योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होने वाली छमाही बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है. केंद्र और यूपी सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दोनों सरकारों से सवाल पूछा है और कहा है कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता किस तर्क से काटा जा रहा है, सरकार अपने अनाप-शनाप खर्चे बंद क्यों नहीं करती है प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है. उन्होंने ट्वीट किया, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता किस तर्क से काटा जा रहा है? जबकि इस दौर में उनपर काम का दबाव कई गुना हो गया है. दिन रात सेवा कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का भी DA कटने का क्या औचित्य है? तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को इससे बहुत कष्ट है. पेन्शन पर निर्भर लोगों को यह चोट क्यों मारी जा रही है?
राज्य सरकार के इस फैसले से सभी कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 17 फ़ीसदी होता है. इसमें साल में दो बार राज्य सरकार बढ़ोतरी करती बार राज्य सरकार बढ़ोतरी करती है. बढ़ोतरी का दर 3 से 5 फ़ीसदी तक रहता है. ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी कर्मचारी को कितना नुकसान होगा.