May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना वायरस: खुश खबरी। .. पीजीआई चंडीगढ़ में MW वैक्सीन का पहला फेज हुआ सफल

1 min read

कोरोना वायरस को मात देने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में एमडब्ल्यू वैक्सीन पर शुरू हुए ट्रायल का पहला फेज यानी सुरक्षा ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। ये वैक्सीन के ट्रायल का प्रथम चरण है। ऐसे कई चरणों से गुजरने के बाद ही इस वैक्सीन की कोरोना वायरस के इलाज में उपयोगिता सिद्ध हो पाएगी। पीजीआई डायरेक्ट डॉ. जगतराम ने बताया कि ट्रायल पूरा होने में 3 से 6 महीने का समय लगता है उम्मीद की जा रही है कि पीजीआई इसे 3 महीने में पूरा कर लेगा। इसके सुरक्षा ट्रायल में जिन मरीजों पर इसका प्रभाव चेक किया गया है वो सभी सुरक्षित हैं। इसलिए ट्रायल को आगे जारी रखते हुए इसे 40 मरीजों पर शुरू करने की अनुमति दे दी गई है

डॉ. जगतराम ने बताया कि इस वैक्सीन का प्रयोग पूर्व में पीजीआई के पल्मोनरी सेप्सिस के मरीजों पर ट्रायल के रूप में सफल परीक्षण किया जा चुका है। इसके परिणाम संतोषजनक आए हैं। इसलिए उम्मीद है कि कोरोना के इलाज में भी ये वैक्सीन कारगर साबित होगी।  डॉ. जगतराम ने बताया कि इस वैक्सीन को कैडिला कंपनी बनाती है डॉ. जगतराम ने बताया कि एमडब्ल्यू वैक्सीन इम्युनो मोड्यूलेटर की श्रेणी में आती है। जिसके प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना के मरीजों में कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता को इस वैक्सीन की मदद से तेजी से मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसलिए वैक्सीन के ट्रायल के लिए कोरोना के ऐसे मरीजों का चयन किया गया है, जिनकी स्थिति बेहद गंभीर है, ताकि इसके प्रभाव का सही आंकलन किया जा सके

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.