लखनऊ में 8 हॉटस्पॉट घटे लखनऊ में 51% मरीजों ने कोविड-19 को हराया
1 min readकोरोनावायरस पर कंट्रोल में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। रविवार को शहर के आठ हॉटस्पॉट घट गए, लेकिन तीन नए इलाके इसकी चपेट में आ गए। जिला प्रशासन ने रविवार को तीन नए हॉटस्पॉट चिंहित किए। इससे पहले अब तक कुल 18 हॉटस्पॉट थे, जो अब 13 हो गए हैं। नए हॉटस्पॉट में कैसरबाग सब्जी मंडी, खंदारी लेन और नई बस्ती इरादत नगर जलीलिया मदरसा का इलाका शामिल है। इन इलाकों को सील कर दिया गया है कैसरबाग सब्जी सब्जी मंडी पूर्व में हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके नया गांव पश्चिम से सटा है। पुलिस ने इलाके में फोर्स बढ़ा दी है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने शुक्रवार रात में बैठक के बाद यह निर्णय लिया। बढ़़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने हर तरफ बैरिकेडिंग कर दी है।
ये हैं राजधानी के हॉटस्पॉट
कैसरबाग सब्जी मंडी
खंदारी लेन
नई बस्ती इरादत नगर जलीलिया मदरसा
नया गांव पश्चिम, नजीराबाद रोड
तोपखाना कैंट
रामदास का हाता, कैंट
मस्जिद अली जान, सदर
हाता संगी बेग, नक्खास
मालवीय नगर, मोतीझील कॉलोनी
बिरहाना, रकाबगंज
कटरा आजमबेग, नक्खास
फूलबाग व नजरबाग मस्जिद
मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादत गंज
हॉटस्पॉट से मुक्त हुए ये इलाके
मोहम्मदी मस्जिद वजीरगंज
पीरपक्का मस्जिद तालकटोरा
खजूर वाली मस्जिद त्रिवेणी नगर
विजय खंड गोमती नगर
माैैसमगंज, डालीगंज