नीतीश कुमार आज बिहार में सभी दलों के वरीय विधायकों के साथ करेंगे बातचीत
1 min readप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार वरीय राजनीतिक हस्तियों का हाल-चाल जानते रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सीएम नीतीश सभी राजनीतिक दलों के नेताओं या वरीय विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे. दोपहर बाद साढ़े चार बजे से यह बातचीत शुरू होगी. इसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साथ ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.मुख्यमंत्री आज जिन नेताओं से बातचीत करेंगे
उनमें मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव और अब्दुलबारी सिद्दीकी, भाजपा से मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और मंत्री मंगल पांडेय, कांग्रेस से सदानंद सिंह, लोजपा से राजू तिवारी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गया से, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम कटिहार से और दूसरे विधायक पटना जुड़ेंगे.मुख्यमंत्री ने सबों से उनके इलाकों की स्थिति की जानकारी ली और कोरोनाबन्दी में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों पर फीड बैक लिया. इससे पहले रविवार को भी मुख्यमंत्री ने विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर फीडबैक ली थी पहली मई को भी सीएम जदयू के संगठन प्रभारियों तथा जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए जुड़े थे.